23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री आज करेंगे गंगा पुल का शिलान्यास

तैयारी को लेकर डीएम ने किया सभा स्थल का दौरा अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच पुल निर्माण को लेकर लोग उत्साहित पसराहा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को केएमडी कॉलेज मैदान से पुल का शिलान्यास करेंगे. यह पुल अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बनाया जायेगा. कार्यक्रम के मद्देनजर मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग व हेलीपैड बना ली गयी है. […]

तैयारी को लेकर डीएम ने किया सभा स्थल का दौरा

अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच पुल निर्माण को लेकर लोग उत्साहित

पसराहा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को केएमडी कॉलेज मैदान से पुल का शिलान्यास करेंगे. यह पुल अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बनाया जायेगा. कार्यक्रम के मद्देनजर मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग व हेलीपैड बना ली गयी है.

शनिवार को डीएम संजय कुमार सिंह सभा स्थल का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया. सुरक्षा के मद्देनजर मेटल डिटेक्टर से मैदान की जांच की गयी.समारोह को लेकर विनोद कुमार मंडल, एसडीओ जनार्दन कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार, सीओ शैलेंद्र कुमार व स्थानीय थाना पुलिस सुरक्षा पर कड़े नजर रखे हुए है.

इधर, गंगा पुल के उपहार से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है. उक्त फोर लेन पुल के बनने से उत्तरी बिहार व दक्षिणी बिहार की दूरी कम होगी. पुल निगम के परियोजना पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि यह पुल भारत में अलग तरह का होगा, जिसमें फोर लेन सड़क के साथ व टूरिस्ट के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. उन्होंने बताया कि पुल अगुवानी-सुल्तानगंज के अलावा एनएच 31 पसराहा तक फोर लेन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें