चेरियाबरियारपुर.
चेरियाबरियारपुर थाने के मेहदाशाहपुर गांव में मसजिद चौक के पास एसएच-55 पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से चार वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. विरोध में ग्रामीणों ने सड़क को जाम पर ट्रक (बीआरबी 6816) को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रकचालक लालू पासवान को हिरासत में ले लिया. वह सिंघौल थाने के डुमरी निवासी का निवासी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मो फिरदौस की पुत्री साहिबा खातून सड़क के किनारे खेल रही थी. इसी क्रम में वह ट्रक की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. उक्त बच्ची साहेबपुरकमाल गांव की रहनेववाली थी. तीन दिनों पूर्व ही वह अपने ननिहाल मो खलील मियां के यहां आयी थी. सड़क जाम कर रहे लोग मृतका के परिजनों को मुआवजा देने और रोड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे. इस मौके पर बीडीओ वीणा कुमारी, सीओ सुरेश कुमार, मुखिया निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन और पुलिस पदाधिकारियों ने जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. सूत्रों की मानें, तो उक्त ट्रक बेगूसराय से मिड डे मील का चावल लेकर चेरियाबरियारपुर आ रहा था.