Advertisement
एम्स में नर्सिंग स्टाफ का हंगामा, किया प्रदर्शन
डाॅक्टर पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप फुलवारीशरीफ : एम्स पटना में नर्सिंग स्टाफ के साथ एक डॉक्टर द्वारा दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की करने पर नर्सिंग स्टाफों ने तीन घंटे तक प्रशासनिक भवन के सामने जम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी डाॅक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. एम्स नर्सिंग स्टाफ ने इसके खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर […]
डाॅक्टर पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
फुलवारीशरीफ : एम्स पटना में नर्सिंग स्टाफ के साथ एक डॉक्टर द्वारा दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की करने पर नर्सिंग स्टाफों ने तीन घंटे तक प्रशासनिक भवन के सामने जम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी डाॅक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. एम्स नर्सिंग स्टाफ ने इसके खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की धमकी दी है.
इस बाबत एम्स के डीन ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन आया है. जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना एम्स में बुधवार को तीन बजे शिशु रोग विभाग के डाॅक्टर शशांक कुमार वार्ड में मरीज को देखने के लिए गये थे. इसी दौरान डाॅ शशांक ने बच्चा वार्ड में नर्सिंग स्टाफ देवी लाल दादरवाल व महिला स्टाफ अनुपमा बारा से दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की करने लगे. जब इसकी सूचना अन्य नर्सिंग स्टाफ को लगी, तो वे उग्र हो गये और प्रशासनिक भवन के सामने तीन घंटे तक प्रदर्शन करते हुए डऍ शशांक पर कार्रवार्इ की मांग कर रहे थे.
इस संबंध में एम्स नर्सिंग यूनियन के उपाध्यक्ष दीपक व राकेश कुमार ने बताया कि शिशु रोग विभाग के डाॅ शशांक बराबर नर्सिंग स्टाफ के साथ बराबर बदतमीजी किया करते हैं. एम्स प्रशासन को आवेदन देते हुए चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर डाॅक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई, तो सारे नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जायेंगें. इस बाबत एम्स के डीन पीपी गुप्ता ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ और आरोपित डाॅक्टर की ओर से आवेदन आया है. जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जायेगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement