गोपालगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियों ने गुप्ती और तलवार के बल पर यात्रियों से लूटपाट की. अपराधियों ने इस दौरान यात्रियों को तलवार से वार कर घायल कर दिया और फिल्मी अंदाज में भाग निकले. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छपरा से बुधवार की शाम पांच बजे थावे के लिए सवारी गाड़ी 52282 डाउन चली.
रात के नौ बजे ट्रेन जैसे ही सिधवलिया स्टेशन के पास रेलवे ढाले पर पहुंची, आधा दर्जन से अधिक अपराधी उसमें सवार हो गये और यात्रियों से लूटपाट की. छपरा से कॉमर्स की परीक्षा देकर लौट रही बरौली थाना स्थित देवापुर की पुष्पा देवी के जेवर लूट लिये.
इसका विरोध करने पर महिला के पति को अपराधियों ने तलवार से हमला कर घायल कर दिया और मोबाइल, रुपये व घड़ी लूट लिये. साथ ही बरौली के ही कोटवा की निवासी संध्या देवी के जेवरात लूट लिये.