पटना: ‘मोदी जी, आप क्यों चले गये सरकार को छोड़ कर? पहले तो आप जब सरकार में थे, तब मुख्यमंत्री जी से बहुत मीठी-मीठी बातें करते थे’.
बिहार विधान परिषद में मंगलवार को यह व्यंग्य जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी का था, जिस पर सदन में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी भला कहां चुप रहनेवाले थे. उन्होंने कहा, हम तो अब भी सरकार का साथ निभाने को तैयार हैं.
बस आप लोग एनडीए से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार कर लें, हम फिर आपके साथ आ जायेंगे. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि चौधरी जी, बहुत जल्दी ही सरकार में आपकी भी नंबर-2 की कुरसी जानेवाली है, क्योंकि वहां बहुत जल्द ही राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी बैठनेवाले हैं. मंगलवार को विधान परिषद की कार्यवाही भले ही शांतिपूर्ण तरीके से चलती रही, लेकिन माहौल में तनाव साफ दिख रहा था.