पटना: ‘एक नोट-कमल पर वोट’ अभियान के तहत भाजपा नरेंद्र मोदी समर्थक वोटरों का रजिस्ट्रेशन भी कर रही है. इस अभियान में भाजपा ने अपने शिक्षित कार्यकर्ताओं को लगाया है. बिहार में इस अभियान के तहत कम-से-कम एक करोड़ मोदी समर्थकों का रजिस्ट्रेशन करने का टारगेट कार्यकर्ताओं को दिया गया है.
‘एक नोट-कमल पर वोट’ अभियान के तहत निकले भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ नोट और वोट ही नहीं मांग रहे हैं, बल्कि जो भी घर उन्हें नरेंद्र मोदी समर्थक नजर आता है, उनके घर के तमाम वोटरों की लिस्ट भी कार्यकर्ता बना रहे हैं. अभियान के तहत नरेंद्र मोदी समर्थकों का इपिक नंबर लिख रहे हैं. नरेंद्र मोदी समर्थक घर के किसी एक सदस्य का मोबाइल नंबर भी उन्हें दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. अभियान में लगी टीम को रजिस्ट्रेशन करने के साथ-साथ हर दिन पार्टी मुख्यालय को एसएमएस से इसकी जानकारी भी देनी होगी. एसएमएस से जानकारी मिलने के बाद ऐसे रजिस्टर्ड वोटर नरेंद्र मोदी के डाटा-बेस ने स्वत : जुड़ जायेंगे. ऐसे वोटरों के मोबाइल पर नरेंद्र मोदी से संबंधित सूचनाएं और भाजपा के कार्यक्रमों की लगातार जानकारियां मिलती रहेंगी. यही नहीं, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आयेगा, वैसे-वैसे ऐसे वोटरों को नरेंद्र मोदी का एसएमएस और कॉल भी आयेगा.
गुजरात की टीम कर रही डाटा बेस जोड़ने का काम
अभियान से जुड़े पार्टी पदाधिकारी संजय कुमार राय ने बताया कि नरेंद्र मोदी समर्थक वोटरों के रजिस्ट्रेशन अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं के काम-काज की हर दिन समीक्षा हो रही है. गुजरात से आयी कैग की टीम नरेंद्र मोदी समर्थक रजिस्टर्ड वोटरों को मोबाइल और मोदी के डाटा बेस से जोड़ने का काम कर रहे हैं.