पटना: पत्रकार नगर थाने के सचिवालय कॉलोनी में पति के भाइयों को विदेशी बहू एलिना मयाकेल्या (रशियन फेडरेशन निवासी) रास नहीं आयी और संपत्ति विवाद को लेकर काफी दिनों से चल रहे विवाद के बाद रविवार की रात धुनाई कर दी.
इतना ही नहीं, अनिल ने अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास किया और इस दौरान उसकी अपने भाइयों से भी मारपीट हो गयी. इस घटना के बाद एलिना ने पति के दो भाई ज्ञान सागर पूर्वे व प्रशांत सागर पूर्वे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पत्रकार नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. दूसरी ओर ज्ञान सागर पूर्वे ने भी अनिल चंद्र पर मारपीट व पत्नी से बदतमीजी करने का आरोप लगाया है.
एलिना मयाकेल्या ने पुलिस को बताया है कि ज्ञान सागर पूर्वे व प्रशांत सागर पूर्वे ने उसकी सास का सारा गहना व जमीन हड़प लिया है. इसका विरोध करने पर दोनों भाइयों की पत्नी ने पिटाई कर दी. ज्ञान सागर ने पुलिस को बताया है कि अनिल ने उसकी पत्नी के साथ बदतमीजी की और जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट की.