23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध ढंग से चल रहा था मनेर का अमन ईंट भट्ठा

खनन विभाग ने पिछले साल दो मामले कराये थे दर्ज भट्ठा मालिक फरार मनेर : दोस्तनगर, ब्रह्मचारी गंगा नदी के किनारे गुरुवार को निर्माणाधीन अमन ईंट भट्ठा अचानक ध्वस्त होने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. इस मामले का खुलासा हुआ कि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से भट्ठा मालिक ईंट निर्माण का कार्य […]

खनन विभाग ने पिछले साल दो मामले कराये थे दर्ज
भट्ठा मालिक फरार
मनेर : दोस्तनगर, ब्रह्मचारी गंगा नदी के किनारे गुरुवार को निर्माणाधीन अमन ईंट भट्ठा अचानक ध्वस्त होने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. इस मामले का खुलासा हुआ कि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से भट्ठा मालिक ईंट निर्माण का कार्य रहे थे, जबकि पिछले साल अवैध ढंग से चल रहे कई ईंट भट्ठा के मालिकों पर खनन विभाग द्वारा मनेर थाने में मामला दर्ज कराया गया था.
इस मामले में ब्रह्मचारी निवासी जवाहर सिंह के पुत्र अमन ईंट भट्ठा के मालिक संजय सिंह पर मनेर थाना कांड संख्या 333/15 व 566/15 मामला दर्ज है. इसके साथ ही अन्य साठ ईंट भट्ठा के मालिकों पर भी एक साल पहले मनेर पुलिस ने प्राथमिक दर्ज की थी . साथ ही खनन विभाग ने इन ईंट भट्ठाें के ऊपर कार्रवाई करने निर्देश था. इसके बावजूद मनेर पुलिस मामले को एक साल तक लटकाये रखा, अगर पुलिस इस ईंट भट्ठा पर कार्रवाई किये रहती, तो शायद दोनों मजदूरों की मौत नहीं होती. ग्रामीणों ने बताया कि मनेर में कुछ ही ईंट भट्ठा मालिकों के पास भट्ठा चलाने का लाइसेंस है. इसके अलावा दर्जनों ईंट भट्ठा बगैर लाइसेंस के ही धड़ल्ले से कार्य कर रहे हैं और मामले में कोई कार्रवाई पुलिस नहीं कर रही है.
मालूम हो िक थाना क्षेत्र के दोस्तनगर, ब्रहमचारी गांव स्थित गंगा नदी के किनारे गुरुवार की दोपहर को निर्माणाधीन ईंट भट्ठा की 120 फुट ऊंची चिमनी अचानक भरभरा कर गिर गयी थी. इस घटना में दो मजदूरांे की मौत हो गयी थी और दो घायल हो गये थे.
भट्ठा मालिक पर होगी कार्रवाई :
थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. दो मजदूरों की मौत के मामले में अमन ईंट भट्ठा पर मामला दर्ज किया गया है. अमन ईंट भट्ठा पर पहले से भी दो मामले दर्ज हैं. पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है. जांच के बाद भट्ठा मालिक के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें