पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सरकार की गलत नीति के कारण राज्य के तीन हजार चावल मिल बंदी के कगार पर हैं. मुख्यमंत्री से इस मामले में अविलंब हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि मिल मालिकों की 2012-13 में लिये गये धान की कुटाई कर चावल देने के बदले 14 सौ करोड़ रुपये देना संभव नहीं है.
उन्होंने कहा है कि वसूली के लिए सरकार मिल मालिकों पर सर्टिफिकेट केस कर रही है. उन्होंने सरकार से 30 अप्रैल तक चावल जमा करने का समय बढ़ाने का सुझाव भी दिया है. धान क्रय केंद्रों पर नमी मापक यंत्र का इंतजाम नहीं हाने से सुखवन के कारण प्रति क्विंटल 67 किलो चावल की जगह 60-62 किलो चावल ही निकल पाता है. इसका खामियाजा मिल मालिक भुगतते हैं.
जनता दरबार स्थगित : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का 18 फरवरी को आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.निर्णय विधान मंडल सत्र में मोदी की व्यस्तता के कारण लिया गया है. जनता दरबार कार्यक्रम अब 25 फरवरी को होगा.