Advertisement
ट्रक से कुचल कर अधेड़ की मौत, जाम
मनेर : प्रखंड मुख्यालय टाटा कॉलोनी के नजदीक रविवार की सुबह को शौच के लिए जा रहे पैंतालीस वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अधेड़ की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर एनएच 30 को घंटों जाम रखा. बताया जाता है कि […]
मनेर : प्रखंड मुख्यालय टाटा कॉलोनी के नजदीक रविवार की सुबह को शौच के लिए जा रहे पैंतालीस वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अधेड़ की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर एनएच 30 को घंटों जाम रखा.
बताया जाता है कि टाटा कॉलोनी निवासी बनारसी राय सुबह को शौच करने के लिए सड़क के उस पार पैदल जा रहे थे. इसी बीच मनेर से बिहटा की ओर तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसे के बाद आगे जाकर ट्रक सड़क के किनारे पलट गया .वहीं, ट्रकचालक फरार हो गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर मुआवजे व ट्रकचालक की गिरफतारी की मांग करते हुए एनएच -30 को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दानापुर भेज दिया. इसके बाद ग्रामीणों को समझा – बुझा कर सड़क से हटाया. सड़क जाम सुबह के सात बजे से लेकर आठ बजे तक रहा.
बाढ़ : महाने नदी में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत
बाढ़. सकसोहरा थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय अधेड़ सुरेश पासवान की महाने नदी में नहाने के दौरान डूब जाने के कारण रविवार की सुबह को मौत हो गयी. मृतक अमरपुर कुम्रौरा निवासी रामदेव पासवान का पुत्र था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में करा कर परिजनों को सौंप दिया.
बाइक पलटने से दो सवार घायल
दुल्हिनबाजार. रविवार की देर शाम पाली-पटना मुख्य मार्ग पर कासिमचक मोड़ के पास बाइक पलटने से दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार काब गांव के 50 वर्षीय निवासी जयनंदन सिंह और गांव के ही 55 वर्षीय निवासी राजेश सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर बिहटा से घर की ओर लौट रहे थे.जैसे ही दोनों कासिमचक मोड़ के पास पहुंचे कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी, जिससे दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को दुल्हिनबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज करवाया.
बिक्रम : थाने के मंझौली गांव के समीप बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार को पालीगंज से जयराम बस बिक्रम की ओर आ रही थी. तभी दोपहर लगभग एक बजे के करीब रोड पार करने के दौरान आर्यन कुमार (उम्र 12 वर्ष) टुनटुन साह मंझौली निवासी का पुत्र बस की चपेट में आ गया, जिससे उसके सिर में चोट लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बस चालक द्वारा घटनास्थल से कुछ दूर आगे बस सड़क के किनारे लगा कर फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहटा-पाली मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम रहने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय थानाप्रभारी राजेश कुमार सिन्हा अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने लगे, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. फिर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement