बेगूसराय / बरौनी.
आरक्षी अधीक्षक हरप्रीत कौर के निर्देश पर फूलबड़िया पुलिस ने शनिवार को भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया मंटून चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपित शोकहारा कलमबाग टोला निवासी विनोद चौधरी तथा तेघड़ा थाना क्षेत्र के बाघमारा निवासी शातिर राजीव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस कप्तान हरप्रीत कौर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है और पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. इस मौके पर एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. ज्ञात हो कि इसके पूर्व भाजपा नेता मंटून चौधरी हत्याकांड में गढ़हारा थाना क्षेत्र के ठकुरीचक निवासी शातिर अपराधी धर्मेंद्र राम उर्फ लंगरा को पुलिस जेल भेज चुकी है. पुलिस के दबाव में शोकहारा दो पंचायत के उपमुखिया सरोज कुमार चौधरी तथा मटिहानी थाना क्षेत्र के मनियप्पा निवासी अपराधी संजीव कुमार सिंह उर्फ लूल्ला बेगूसराय न्यायालय में समर्पण कर चुके हैं. इस संबंध में फूलबड़िया के थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि शातिर अपराधी विनोद चौधरी पर फूलबड़िया थाने में हत्या, रंगदारी सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं. इसके पूर्व भी वह क ई बार जेल जा चुका है. ज्ञात हो कि 18 जनवरी को जिला पार्षद रेणु देवी के घर में घुस कर कुख्यात अपराधी विनोद चौधरी सहित आधा दर्जन अपराधियों ने मंटून चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के संबंध में फूलबड़िया थाने में कांड संख्या 7/14 के तहत हत्या क ी प्राथमिकी दर्ज है.