28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

127 रुपये में देखिए 100 टीवी चैनल

पटना: केबल उपभोक्ताओं को अब पैकेज के अनुसार पैसा देना होगा. लोगों के लिए चार पैकेज बनाये गये हैं. ये चार पैकेज 100, 180, 230 एवं 275 रुपये के होंगे. इसमें सर्विस टैक्स व 15 रुपये इंटरटेनमेंट टैक्स जोड़ा जायेगा. फरवरी के अंत तक पैकेज पूरी तरह से फाइनल हो जायेगा. किस पैकेज में कौन […]

पटना: केबल उपभोक्ताओं को अब पैकेज के अनुसार पैसा देना होगा. लोगों के लिए चार पैकेज बनाये गये हैं. ये चार पैकेज 100, 180, 230 एवं 275 रुपये के होंगे. इसमें सर्विस टैक्स व 15 रुपये इंटरटेनमेंट टैक्स जोड़ा जायेगा.

फरवरी के अंत तक पैकेज पूरी तरह से फाइनल हो जायेगा. किस पैकेज में कौन से चैनल होंगे, यह तय किया जायेगा. 100 रुपये में 100 फ्री टू एयर चैनल, 180 रुपये में लगभग 150 चैनल, 230 रुपये में 180 चैनल, 275 रुपये में 200 चैनल दिखाये जायेंगे. खास बात यह कि जीटीपीएल, दर्श डिजिटल व सिटी मौर्य तीनों एमएसओ के पैकेज मूल्य एक समान होंगे. तीनों के पैकेज में चैनल कुछ-कुछ अलग हो सकते हैं. यह पैकेज एक अप्रैल से पटना में लागू होगा.

स्पोर्ट्स के लिए अलग पैकेज
इन पैकेजों के अलावा स्पोर्ट्स के लिए अलग पैकेज बनाया गया है. इसके लिए अलग से पैसे देने होंगे. इसमें सोनी सिक्स, नियो, इएसपीएन, टेन स्पोर्ट्स आदि चैनल होंगे. इन पैकेजों के अलावा किसी उपभोक्ता को अलग से कुछ चैनल देखना है, तो इसके लिए आला कार्ट भी उपलब्ध होगा. उपभोक्ता इसका चुनाव करेंगे और इसके लिए अलग से चार्ज देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें