23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यर्थियों ने सूची नहीं चिपकाने पर किया हंगामा

छपरा . वर्ग छह से आठ तक के प्रखंड शिक्षकों के नियोजन के लिए राजेंद्र कॉलेज व बुनियादी विद्यालय में आयोजित कैंप में अव्यवस्था व समय पर लिस्ट नहीं लगाये जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने जम कर हंगामा किया. स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस व अधिकारियों को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. अभ्यर्थियों की शिकायत […]

छपरा . वर्ग छह से आठ तक के प्रखंड शिक्षकों के नियोजन के लिए राजेंद्र कॉलेज व बुनियादी विद्यालय में आयोजित कैंप में अव्यवस्था व समय पर लिस्ट नहीं लगाये जाने को लेकर अभ्यर्थियों ने जम कर हंगामा किया. स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस व अधिकारियों को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. अभ्यर्थियों की शिकायत थी कि कैंप स्थल पर प्रखंडों के कमरे या स्टॉल की जानकारी नहीं हो पा रही है. वहीं अधिसंख्य प्रखंडों द्वारा रिक्त पद, रोस्टर व पद के विरुद्ध दस गुना अभ्यर्थियों की सूची भी प्रकाशित नहीं की गयी थी. वहीं, राजेंद्र कॉलेज में तैनात किये कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि चंद अभ्यर्थी संध्या तीन बजे के बाद अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते थे, जो नियम विरुद्ध है. उन्हें जब मना किया गया, तो थोड़ी देर के लिए हंगामे की स्थिति उत्पन्न हुई, मगर उसे फौरन नियंत्रित कर लिया गया. वहीं बुनियादी विद्यालय में तैनात कार्यक्रम पदाधिकारी मिथलेश कुमार के अनुसार उचित जगह के अभाव में सूची चिपकाने में विलंब हुआ, परंतु सूची चिपकाने के बाद कैंप सुचारु हो गया. ज्ञात हो कि बेसिक ग्रेड के वर्ग 6 से 8 के लिए प्रखंड शिक्षकों को हाथों हाथ नियोजन पत्र देने के लिए राजेंद्र कॉलेज में अमनौर, बनियापुर, छपरा सदर, दरियापुर, मढ़ौरा, मांझी, मशरक, परसा, सोनपुर व तरैया तथा बुनियादी विद्यालय गुदरी में लहलादपुर, मकेर, नगरा, पानापुर व रिविलगंज प्रखंडों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें