गोपालगंज.
बसंत में हो रही बूंदा-बांदी ने न सिर्फ सर्दी बढ़ा दी है, बल्कि सड़कों पर फिसलन बढ़ गयी है. शहर की सड़कों पर नाले का पानी बहने लगा, जिससे कीचड़ फैल गया है. अचानक बढ़ी ठंड से अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे. जरूरत होने पर ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले. वहीं, बूंदा-बांदी ने नगर पर्षद की सफाई की पोल खोल दी है. बिन मौसम हुई बारिश ने शहर के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं, किसानों के लिए यह पानी वरदान साबित हुआ है.
रबी की फसल को इस पानी ने काफी फायदा पहुंचाया है. मौसम के मिजाज में गुरु वार से बदलाव आया है. शाम पांच बजे से बादल छा गये और रात में रिमङिाम बारिश हुई. शुक्रवार को दिन भर रुक -रुक कर बारिश होती रही. पांच घंटे में करीब दो एमएम बारिश हुई. जबकि अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी और यह 20.7 डिग्री सेल्सियस से 19.3. पर पहुंच गया. वहीं, रात के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी आयी. यह 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले कई दिनों से तापमान तेजी से बढ़ रही थी. तेज धूप के कारण लोगों को ठंड से राहत मिल रही थी. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय का कहना है कि शनिवार को भी बादल छाये रहेंगे और बारिश की संभावना है. इससे तापमान में और भी कमी आयेगी. रविवार को बारिश के आसार नहीं हैं.