दरभंगा : भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने देश के वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुये तीसरे मोर्चे की सख्त जरुरत बताते हुए कहा कि आज नेता बदलने के बदले नीतियों में बदलाव किया जाना जरुरी है.
भाकपा माले की ओर से आयोजित जनदावेदारी रैली को संबोधित करते हुये भट्टाचार्य ने कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है. माजूदा तंत्र के जनविरोधी नीतियों से देश और देशवासी तंग आ चुके हैं. जनता नीतियों को बदलना चाहती है और विकल्प का नया युग लाना चाहती है.उन्होंने कहा कि वामपंथ को जनता के ‘मूड’ और पहलकदमी का वाहक बनना होगा क्योंकि आज देश की जनता बदलाव चाहती है.
भट्टाचार्य ने कहा कि जन मुद्दों पर आधारित जनसंघर्ष के गर्भ से ही देश का जन विकल्प सामने आएगा. उन्होंने देश में बदलाव का बयार बहने का दावा करते हुए कहा कि देश की वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए तीसरा मोर्चे की सख्त जरुरत है.
भट्टाचार्य ने देश में महंगाई और भ्रष्टाचार का बोल बाला होने का दावा करते हुए केंद्र सरकार पर पूंजीपतियों को इसके लिये खुली छूट दे रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस के शासकों पर देश को गर्त में धकेलने तथा भारतीय जनता पार्टी पर देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने के लिये खतरा पैदा करने का आरोप लगाया.