सासाराम: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना अंतर्गत रुद्रपुरा गांव के समीप स्थित एक फार्म हाउस से पुलिस ने माओवादियों को आपूर्ति किए जाने के लिए रखा गया 4800 किलोग्राम विस्फोटक अमोनियम नाईट्रेट तथा 35 लीटर स्प्रीट को आज जब्त किया.
पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि रुद्रपुरा गांव स्थित बंगाली सिंह यादव के फार्म हाउस से अवैध रुप से 50-50 किलोग्राम बोरा में रखा गया 4800 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट तथा 35 लीटर स्प्रीट आज जब्त किया. वर्मन ने बताया कि ये विस्फोटक नक्सलियों को आपूर्ति करने के लिए रखा गया था. इस सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.