Advertisement
ट्रेन से आ रही महिला को नशा दे उड़ा लिये 18 लाख
खगौल : गुरुवार को आरा से पटना आ रही एक महिला को नशा दे बैग में रखे 18 लाख रुपये बदमाशों ने उड़ा लिये. बैग में पांच सौ व हजार के पुराने नोट रखे हुए थे. एक अज्ञात आदमी की सूचना पर घरवालों ने महिला को अचेत अवस्था में ट्रेन से उतार कर इलाज के […]
खगौल : गुरुवार को आरा से पटना आ रही एक महिला को नशा दे बैग में रखे 18 लाख रुपये बदमाशों ने उड़ा लिये. बैग में पांच सौ व हजार के पुराने नोट रखे हुए थे. एक अज्ञात आदमी की सूचना पर घरवालों ने महिला को अचेत अवस्था में ट्रेन से उतार कर इलाज के लिए दानापुर स्थित आर्मी अस्पताल में भरती कराया.
होश में आने के बाद महिला दानापुर रेल थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने पहुंची, लेकिन रेल पुलिस दानापुर ने घटना स्थल आरा रेल थाना क्षेत्र के होने की बात कह कर पीड़ित महिला को भेज दिया. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला भोजपुर जिले के चांदी लोदीपुर निवासी सैनिक संजय कुमार सिंह की पत्नी सोनी देवी है. संजय कुमार सिंह कश्मीर में पदस्थापित हैं.
पीड़ित सोनी देवी ने बताया कि प्लॉट खरीदने के लिए पति ने पांच लाख लोन लिया था. इसके अलावा कुछ अन्य स्रोतों से कुल 18 लाख रुपये जमा किये थे. नोटबंदी के बाद में छुट्टी आये पति गुरुवार को पुराने नोटों को बदलने की जानकारी लेने पटना गये थे. इस दौरान किसी ने फोन कर कहा कि नोट बदलने का इंतजाम हो गया है रुपये लेकर आ जाओ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement