मधुबनीः महेश झा उर्फ आशुतोष महाराज के बेटे दिलीप झा को फोन पर धमकी मिली है. दिलीप ने कहा, उनके नंबर पर किसी व्यक्ति ने (08083098740) फोन किया. फोन मेरी पत्नी सरिता देवी ने उठाया. फोन करनेवाले व्यक्ति ने अपना नाम तो नहीं बताया. उसने धमकी भरे लहजे में कहा, आप लोग अपनी बकवास को बंद कीजिये. आप जो मांग कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है. आप लोगों को चुप रहना चाहिए. उसने आगे कहा, आशुतोष महाराज एक संत हैं. संत का कोई परिवार नहीं होता है. पूरा संसार ही उसका परिवार होता है. दिलीप का कहना है, फोन सोमवार को रात आया था, जिसकी सूचना उन्होंने मंगलवार की सुबह स्थानीय लखनौर पुलिस थाने को दी. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
इधर, दिलीप झा ने कहा, वह अपनी मांग पर अब भी अड़े हुये हैं. उन्होंने लखनौर थाने को आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने पंजाब के नूरमहल में अपने पिता की साजिश के तहत हत्या किये जाने की आशंका व्यक्ति की है. दिलीप झा ने लिखा है, उनके पिता ने सालों पहले घर छोड़ कर सन्यासी जीवन अपना लिया था. पिछले कई सालों पहले उन्होंने जालंधर के नूरमहल में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की स्थापना की और वहीं पर रह रहे थे.
पिछले दिनों हमें विभिन्न समाचार पत्रों व टीवी चैनलों से मालूम हुआ, मेरे पिता की मौत हो चुकी है, लेकिन आश्रम के लोगों का कहना है, वह समाधि में लीन हैं. पिछले 18 दिनों से उनके शरीर को शीशे के वातानुकूलित चैंबर में रखा गया है. हमने इसको लेकर संस्थान के लोगों से कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन सफल नही ंहो सके. ऐसे में जरूरी है, लखनौर पुलिस व स्थानीय प्रशासन जलांधर के प्रशासन से संपर्क करे और मेरे पिता का शरीर मुङो दिलवाने में मदद करे. दिलीप ने आवेदन में इस बात की आशंका जतायी है. उनके पिता की हत्या की गयी है. लखनौर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने आवेदन मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, हमने इसको लेकर जिला के उच्च अधिकारियों से बात की है. उनके निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.