पटना: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को बिहार के 36 चाय स्टॉलों पर जुटी चौपाल से रू-ब-रू होंगे. वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चाय विक्रेताओं से भी बातचीत करेंगे.
इसके लिए शाम पांच से आठ बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. केवल पटना के 15 चाय स्टॉलों का चयन इस कार्यक्रम के लिए किया गया है.
यहां लगेगी चाय की दुकान : पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि नरेंद्र मोदी आरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय चाय प्रयोगशाला, बेगूसराय में शंकर प्रसाद चौरसिया, बरौनी वाटिका चौक शिव मंदिर के ललित कुमार, भागलपुर बरारी रोड पीएनबी के निकट सिंटू सिंह, खलीफाबाद चौक के लखन राय, बोधनाथ मिश्र लेन में राकेश पंडित, कहलगांव ब्लॉक रोड में विपिन टी स्टॉल के विपिन कुमार, बिहारशरीफ में कुमार सिनेमा रोड के रंजीत, काली स्थान भैसासुर चौराहा स्थित नमो टी स्टॉल के राजेश कुमार, नालंदा महिला कॉलेज के निकट कारु टी स्टॉल के कारु, बक्सर में पांडेय पट्टी के सुशील कुमार, बेतिया के रामनगर बस स्टैंड के निकट सुरेश, दरभंगा में लक्ष्मी सागर कॉलोनी के जेसी चौक पर गोकुल कुमार यादव, गया में नयी गोदाम मोड़ के कुंदन, किरण सिनेमा के निकट किरानी घाट चौक के नवीन, जहानाबाद में मल्लाह चौक मोड़ स्थित चंद्रवंशी नगर के कन्हैया प्रसाद व मुजफ्फरपुर में अहियापुर चौक के अजीत, पूर्णिया में भट्ठा बाजार खिरू चौक के हेमंत कुमार गुप्ता, समस्तीपुर में सरकारी बस स्टैंड परिसर के चाय विक्रेता शंभु पोद्दार, छपरा में म्युनिसिपल चौक स्थित गोकुल स्वीट्स के गोलू, शिवहर में शिवहर हॉस्पिटल के निकट अवधेश चंद्रवंशी व सीवान में छपिया बुजुर्ग के पास हनुमान मंदिर के सामने चाय विक्रेता किशोरी पंडित से से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बिहार के राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे.