वीरगंज : त्रिभुवन अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 17 किलो सोना के साथ तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगी नेपाल पुलिस की विशेष टीम ने रविवार की देर शाम यूनाइटेड अरब अमिरात के फ्लाइट नंबर जी/10539 से शारजहां से नेपाल आएं तीन युवकों को पकड़ा. इनके पास पास से 17 किलो सोना व 89 हजार पांच सौ के भारतीय जब्त किये गये हैं.
नेपाल पुलिस के अधिकारियों का कहना है, उन्हें पहले से इसकी सूचना मिली थी. इसी के आधार पर उन्हें एयर अरेबिया की फ्लाइट कांठमांडू पहुंची, तो उक्त युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया. जांच में पूरा मामला सामने आया. आरोपियों को सर्वाजनिक करते हुए एयरपोर्ट के एसपी गणोश केसी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ऋतुराज सिंह, ओमप्रकाश विक व कीर्तिराज सिंह शामिल हैं.इसमें ऋतुराज सिंह के पास से नौ किलो सोना, ओमप्रकाश विक के पास से छह किलो सोना व किर्तीराज सिंह के पास से दो किलो सोना मिला.
ऋतुराज के पास से 89 हजार 5 सौ रूपये के भारतीय नोट भी बरामद किये गये. युवकों ने पुलिस को बताया है, सोना तस्करी करके भारत ले जाने की योजना थी. इसके पूर्व गत जनवरी में एयरपोर्ट पर से 14 किलो सोना के साथ केरल के नागरिक को गिरफ्तार किया गया था, जो कि यूएई से सोना लेकर आ रहा था. इसी प्रकार अलग-अलग बरामदगी में हाल के दिनों में काठमांडू एयरपोर्ट से करीब लगभग 40 किलो सोना बरामद किया जा चुका है.इधर गिरफ्तार किये गये आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए राजस्व अनुसंधान महाशाखा हनुमान ठोका के हवाले कर दिया गया है.
इधर, वीरगंज की पुलिस ने गंडक पुलिस चौकी के पास बस में रविवार को नियमित चेक के दौरान चार किलो 300 ग्राम चांदी व 20 सैमसंग मोबाइल फोन के साथ बस चालक को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला पुलिस कार्यालय के कप्तान धीरज प्रताप सिंह ने बताया कि कांठमांडू जा रही सुपर नेशलन बस संख्या ना3ख/3327 नंबर की जांच की गयी तो चांदी के साथ चालक गोटीखेल निवासी राम घीमरे को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास करीब दो लाख रुपये के मोबाइल मिले हैं, जबकि चांदी की मूल्या ढाई लाख रुपये हैं. चालक को राजस्व अनुसंधान विभाग के हवाले कर दिया गया है.