17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल के तारों पर 7 सुरों का जादू

सूफी सूत्र का रविवार को आखिरी दिन था और इसी के साथ वातावरण में घुला जोश भी अपने चरम पर पहुंच गया. शाम को हुए म्यूजिकल प्रोग्राम की धुन कुछ ऐसी छिड़ी कि रंगशाला में बैठे श्रोता ‘वन्स मोर’ की ही रट लगाये हुए थे. विभिन्न दलों की प्रस्तुति में भाषा अलग, धुन अलग, संस्कृति […]

सूफी सूत्र का रविवार को आखिरी दिन था और इसी के साथ वातावरण में घुला जोश भी अपने चरम पर पहुंच गया. शाम को हुए म्यूजिकल प्रोग्राम की धुन कुछ ऐसी छिड़ी कि रंगशाला में बैठे श्रोता ‘वन्स मोर’ की ही रट लगाये हुए थे. विभिन्न दलों की प्रस्तुति में भाषा अलग, धुन अलग, संस्कृति अलग, लेकिन संगीत ने सभी के दिलों को जोड़ यह साबित कर दिया कि इसके आगे न कोई जाति बड़ी न देश. रविवार शाम हुए कार्यक्र म में मंच से आ रही धुनों के बीच अल्लाह भी याद आये तो किशन-कन्हैया का भी दीदार हुआ. एक शब्द में कहें तो सूफी सूत्र कार्यक्र म अपनी मंजिल पाने में सफल रहा.

चोरिया मानोब गाड़ी..

पश्चिम बंगाल से आये बाउल फकीर और उनके साथियों के मनभावन गीतों उपस्थित सभी बंगाली श्रोताओं के दिल में बस गए. इनके एक खास गीत ‘चोरिया मानोब गाड़ी, आमी जाइते छिलाम बोंधुर बाड़ी’ गाने में मृत्यु के बाद नाकाम मानव शरीर की विवेचना बहुत ही खूबसूरत ढंग के की गयी. इसके साथ ही ‘मतवाले हुए कृष्ण-कन्हैया के याद में’ और ‘एका तुइ जाबी कोथाये’ जैसे गीत प्रस्तुत किये. बाउल के एकतारा और उनके भाई गुलाम फकीर के दोतारा के धुनों पर देबोलिना की मधुर आवाज़ ने कार्यक्र म की शोभा और बढ़ा दी.

1000 साल पुरानी धुन पर मुग्ध हुए श्रोता

स्वीडिश ग्रुप ‘डबार्कब्रोडर एक्सटेंडेड’ के अपने देश के सबसे पुराने लिखित धुन बजाया. यह धुन उनके राजा के लिया बनाया गया था. इसके पहले इन्होंने 1000 साल पुरानी पारंपरिक धुन भी सुनाई जिसे उस वक्त अक्सर महिलाए अपने जानवरों को वापस बुलाने के लिए गाया करती थी. इनके धुनों को सुनते हुए ऐसा लगा मानो हम प्रकृति के बीच पहुंच कर पशु-पक्षियों के बीच टहल रहे हो.

डबुका ने थाम लीं सबकी सांसें

सिमोना अब्दुल्लाह ने वाद्य यंत्र डबुका को पूरे शबाब पर बजा कर रंगशाला में मौजूद सारे श्रोताओं की सांसे थाम ली. इन्होंने अकेले लगातार 5 मिनट के भी ज्यादा समय तक सभी को अपने धुन से मनोरंजन किया. डेनमार्ककी इनकी ग्रुप रेडियंट अर्केडीयन ने सबसे अंतिम प्रस्तुति दिया पर सभी का दिल जीत ले गए. यह पूरा ग्रुप 8 महिलायों का है जो विभिन्न देशों से जुड़ी होने के बावजूद पूरे दुनिया में एक साथ प्रस्तुति दे रही है. इस्लामी, यहूदी, अरबी और अफ्रीकन म्यूजिक में यह गाते-बजाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें