23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: कर्मचारियों को लोस चुनाव के पूर्व बड़ा तोहफा, हड़ताल का मिलेगा वेतन

पटना : राज्य के साढ़े तीन लाख कर्मियों को लोकसभा चुनाव के पूर्व बड़ा तोहफा देने की तैयारी है. कर्मचारियों व पदाधिकारियों की 1997 से लेकर मार्च, 2013 के बीच की 157 दिनों की हड़ताल अवधि की सेवा नियमित करते हुए उस अवधि का वेतन देने का प्रस्ताव है. हड़ताल में मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों […]

पटना : राज्य के साढ़े तीन लाख कर्मियों को लोकसभा चुनाव के पूर्व बड़ा तोहफा देने की तैयारी है. कर्मचारियों व पदाधिकारियों की 1997 से लेकर मार्च, 2013 के बीच की 157 दिनों की हड़ताल अवधि की सेवा नियमित करते हुए उस अवधि का वेतन देने का प्रस्ताव है. हड़ताल में मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों को छोड़ कर अन्य संवर्गो के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. वित्त विभाग के इस प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की अगली बैठक में मंजूरी मिलने की संभावना है.

तीसरे सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना

राज्यसरकार का मानना है कि चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम इस माह के तीसरे सप्ताह में कभी भी जारी सकता है. इससे पूर्व कर्मचारी संगठनों की हड़ताल अवधि को उपाजिर्त अवकाश में समायोजित कर इस अवधि की सेवा नियमित करते हुए भुगतान करने की मांग को पूरा करने की तैयारी चल रही है. लेकिन, अधिकारियों के अनुसार, जो कर्मी रिटायर हो चुके हैं, उन्हें इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा.

प्रस्ताव में कहा गया है कि सीडब्ल्यूजेसी नंबर 702/2099 में हाइकोर्ट ने आदेश दिया था कि हड़ताली कर्मचारियों को वित्त विभाग के आदेश संख्या 10932 , 24 दिसंबर, 2008 के अनुसार बकाया वेतन एवं आदेश संख्श 362 बी (2), 17 जनवरी, 2009 के अनुसार औपबंधिक रूप से पुनरीक्षित वेतन का भुगतान किया जायेगा. लेकिन, काम नहीं, तो वेतन नहीं के सिद्धांत के आधार पर हड़ताल अवधि के लिए वेतन अथवा वैतनिक अवकाश नहीं दिया जायेगा.

अब सरकार ने निर्णय लिया है कि हड़ताल अवधि को सेवा में टूट नहीं माना जायेगा और इस अवधि को उपाजिर्त अवकाश मनाते हुए उन्हें बकाया वेतन का भुगतान किया जायेगा. जो कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं, उनके लिए पूर्व से घोषित असाधारण अवकाश में हड़ताल की अवधि का सामंजन कियाजाता है.

….और बैंक कर्मचारी आज से हड़ताल पर

नयी दिल्ली/पटना : वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बैंक यूनियनों ने सोमवार से दो दिन की हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है. इससे बैंकों में कामकाज प्रभावित हो सकता है. यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के संयोजक एम वी मुरली ने कहा कि मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष छह फरवरी को भारतीय बैंक संघ के साथ सुलह बैठक बेनतीजा रही.

बैठक में आइबीए वेतन में 10 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव में कोई सुधार लेकर नहीं आया. उन्होंने कहा कि चूंकि सुलह बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला, अत: यूएफबीयू ने 10 फरवरी से दो दिन की हड़ताल पर जाने का निर्णय किया. भारतीय स्टेट बैंक समेत अन्य बैंकों ने हड़ताल के कारण होनेवाली असुविधा के बारे में ग्राहकों को पहले से सूचित कर दिया है. निजी क्षेत्र के आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा एक्सिस बैंक में कामकाज सामान्य रहने की संभावना है.

– 3.5 लाख को मिलेगा लाभ

– वित्त विभाग ने तैयार किया है प्रस्ताव, अगले सप्ताह कैबिनेट की मंजूरी मिलने की संभावना

– हड़ताल की अवधि की सेवा को नियमित करने का निर्णय

– रिटायर्ड कर्मचारियों को नहीं मिलेगा अतिरिक्त वेतन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें