जनप्रतिनिधि का माओवादियों को लेवी देने का खुलासा, परचा व 35 हजार जब्त
मुजफ्फरपुर/हथौड़ी : औराई विधायक राम सूरत राय के पेट्रोल पंप के मैनेजर व कर्मचारी को पुलिस ने रविवार की शाम लेवी के रकम के साथ पकड़ा है. इनके पास से उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमिटी का परचा भी बरामद हुआ है. परचे के साथ 35 हजार रुपये जब्त किये गये हैं. दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया है, वे माओवादियों को लेवी की रकम देने जा रहे थे. देर रात तक दोनों से पूछताछ जारी थी.
एएसपी अभियान राणा ब्रजेश को सूचना मिली थी, रविवार की शाम नक्सलियों को लेवी की रकम हथौड़ी क्षेत्र में मिलने वाली है. सूचना पर पुलिस अधिकारियों की कई टीम सादे लिबास में विभिन्न स्थानों पर तैनात कर दी गयी. शाम को पीले रंग की अपाचे बाइक (बीआर06एस-7501) पर सवार दो युवकों को देख भाजपा विधायक का पुलिस को शक हुआ.
बाइक सवार के जाने के दिशा में पुलिस पीछा करने लगी. लगभग 15 किमी तक पीछा करने के बाद पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा, तो पुलिसवालों की विशेष टीम ने अपाचे बाइक सवारों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से माओवादियों का परचा व पैंतीस हजार रुपये मिले.
दोनों की पहचान वैशाली जिला के भगवानपुर निवासी रत्नेश सिंह व बसौली निवासी मंतोष कुमार के रूप में हुई. रत्नेश ने पुलिस को बताया, वह औराई के भाजपा विधायक के पेट्रोल पंप के मैनेजर है.
उनका बोचहां में पंप है. तीन फरवरी को उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमिटी का परचा मिला था, जिसमें चार दिनों के अंदर 35 हजार रुपये की सहयोग राशि बतौर लेवी के तौर पर मांगी गयी थी. नोटिस पर एक मोबाइल नंबर भी था, जिस पर शाम 6 बजे से 7 बजे तक संपर्क करने को कहा गया था. वह दिये गये फोन नंबर संपर्क किया तो उसे औराई के अतरार चौर के दक्षिणी बांध के पास बुलाया गया था. वे पैसे लेकर वहीं जा रहे थे. फोन करने पर उसे आगे बढ़ने को बोला गया था, लेकिन इसी बीच पुलिस ने पकड़ लिया.
चार दिनों से पुलिस हथौड़ी व औराई क्षेत्र में सघन जांच अभियान चला रही थी. शुक्रवार की रात भी हथौड़ी के नरमा डीह में श्रद्ध कार्यक्रम के दौरान मीनापुर विधायक को निशाना बनाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद उन्हें एहतिहात के तौर पर गांव आने से रोक दिया गया था. पुलिस की टीम पूरी रात गांव के कई घरों की तलाशी ली थी.
शिलान्यास के 24 घंटे में ही मांगी लेवी
मुजफ्फरपुर : भाकपा माओवादी मुजफ्फरपुर-वैशाली सब जोनल कमेटी के सचिव सुमित ने सकरा के मिश्रौलिया में सड़क निर्माण कंपनी जेकेएम इंफ्रा लिमिटेड के कैंप पर हमले की जिम्मेवारी ली है. घटना की जिम्मेवारी लेने के लिए सुमित ने रविवार की शाम प्रभात खबर को फोन किया. सुमित ने घटना की जिम्मेवारी के साथ बंगरा घाट महासेतु के लिए लेवी की मांग कर दी. सुमित ने कहा, अब हम लोगों का निशाना बंगरा घाट ही है. इसके अलावा सिंह कंस्ट्रक्शन के मालिक शैलेश सिंह, समस्तीपुर के ठेकेदार अनिल सिंह व बिजली कंपनी रंजीत कंस्ट्रक्शन भी हमारे निशाने पर हैं. सुमित ने ईंट भट्टा मालिकों पर भी निशाना साधा. कहा, हमने ईंट भट्ठा मालिकों से हर साल पचास हजार की लेवी मांगी है.
सुमित ने बताया कि मिश्रौलिया की कार्रवाई पार्टी के दिशा-निर्देश को पालन नहीं करने को लेकर किया गया है. साथ ही छोटे व्यवसायियों से अपील की है, पार्टी को चंदा देकर सशक्त कृषि क्रांति व छापेमार युद्ध में सहयोग करें. पार्टी उदारीकरण, निजीकरण व भूमंडलीकरण के खिलाफ जनता को सशक्त संघर्ष में उतार कर नव जनवादी क्रांति को सफल बनायेगी. आगे जनता के संघर्ष में बाधक बनने वाले सामंती, गुंडा व पुलिस गठजोड़ के खिलाफ पार्टी जन अदालत लगा कर सजा देगी.