सरैया : जगत सिंह उच्च विद्यालय, मणिकपुर (सरैया) में शनिवार को आयोजित युवा उत्साह सह् बुजुर्ग सम्मान समारोह में हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता जीतेंद्र ने कहा कि बिहार के लोगों में गजब का जज्बा है. यहां के लोग जानदार व शानदार हैं. बुजुर्गो के सम्मान करके ही हम विकास के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं.
विकास में युवाओं की अहम भूमिका होती है जिसे नकारा नहीं जा सकता. वंदे मातरम रंजीत झा फैन्स क्लब द्वारा आयोजित इस समारोह में उन्होंने कहा कि नेक दिल इन्सान एवं भाजपा के युवा नेता रंजीत झा के लिए सपनों की नगरी मुंबई से चल कर आप लोगों तक पहुंचा हूं. वैशाली पुत्र श्री झा आपके उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे. आप लोग इनका साथ दें.
यदि आपके समर्थन से विजयी हुए तो मैं अगली बार वॉलीवुड के नामचीन हस्तियों के साथ फिर आउंगा और आपके साथ खुशी का इजहार करूंगा. अपने चहेते अभिनेता को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. भाजपा के संभावित उम्मीदवार रंजीत झा ने कहा कि वैशाली भगवान महावीर की जन्मभूमि और भगवान बुद्ध की कर्मभूमि होने के बावजूद अपनी पहचान नहीं बना सकी.
इसके लिए यहां के जनप्रतिनिधि दोषी हैं. यहां के विकास के लिए आगामी लोक सभा चुनाव में 18 वर्षो की बाहरी कब्जा को मुक्त कराना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार घोटाले बाजों की सरकार है. यह ज्यादा दिनों तक अब नहीं चलेगी. केंद्र की सत्ता पर भाजपा काबिज होगी. श्री झा ने कहा कि भाजपा ने देश को अटल बिहारी बाजपेयी के रूप में बेस्ट पीएम दी. अब नेक्स्ट पीएम नरेंद्र मोदी की बारी है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रेमचंद्र सिंह ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख उषा सिंह, केडी झा, अंबिका पासवान, केदार सहनी, राजीव रंजन पटेल, नजबुल होदा, पिनाकी झा, सविता कुमारी, मणिशंकर शाही, गुड्डू ओझा, प्रो. राजेंद्र कुमार, कौशल सिंह आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन प्रभाकर सिंह ने किया.