पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनके कार्यकाल में पिछले सात वर्षो के दौरान प्रदेश में 12000 पुल-पुलियों का निर्माण हुआ है.औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना अंतर्गत तरार स्थित एक शिक्षक प्रशिक्षण कालेज में दाउदनगर-नासरीगंज के बीच सोन नदी पर 619.28 करोड रुपये की लागत से फोर लेन आरसीसी पुल का रिमोट से आज कार्यारम्भ करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुये नीतीश ने कहा कि उनके कार्यकाल के पिछले सात वर्षो के दौरान प्रदेश में 12000 पुल-पुलियों का निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा कि इनमें से 1200 बडे पुलों का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा किया गया है.
Advertisement
पिछले सात वर्षो में बिहार में 12000 पुल पुलियों का निर्माण हुआ
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनके कार्यकाल में पिछले सात वर्षो के दौरान प्रदेश में 12000 पुल-पुलियों का निर्माण हुआ है.औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना अंतर्गत तरार स्थित एक शिक्षक प्रशिक्षण कालेज में दाउदनगर-नासरीगंज के बीच सोन नदी पर 619.28 करोड रुपये की लागत से फोर लेन आरसीसी पुल का […]
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1975 में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की स्थापना हुयी थी और स्थापना के बाद अगले 30 सालों तक मात्र 375 पुलों का निर्माण हुआ था, लेकिन उनके कार्यकाल के पिछले सात वर्षो में निगम द्वारा 1200 पुलों का निर्माण किया गया. उन्होंने कहा कि दाउदनगर-नासरीगंज के बीच सोन नदी पर फोर लेन आरसीसी पुल निर्माण की मांग अरसे से हो रही थी और उन्हें इस बात की खुशी है कि वे इस बहुप्रतीक्षित योजना का आज कार्यारम्भ कर रहे हैं.
नीतीश ने कहा कि इस पुल के बनने से फायदा यह होगा कि कुशीनगर से बोधगया की दूरी कम हो जायेगी और भविष्य में बौद्ध सर्किट के विकसित होने में ओर पर्यटन को बढावा देने में यह पुल सहायक साबित होगा और आसपास के क्षेत्रों को भी सर्वागीण विकास होगा. उन्होंने प्रदेश की पिछली राजद सरकार की चर्चा करते हुये कहा कि 2005 के पूर्व सोन नदी के इधर या उधर पुल-पुलियों के निर्माण की चर्चा नहीं होती थी बल्कि नरसंहारों की चर्चा होती थी. आज जनता के आर्शिवाद से नरसंहार बीते दिनों की बात हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement