बगहा: बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नौरंगिया थाना अंतर्गत वाल्मीकिनगर रेलवे फाटक के पास घरेलू कलह को लेकर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आज सुबह ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस दौरान उसके दोनों बच्चों की मौत हो गयी और महिला खुद जख्मी हो गयी.पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में मुन्नी देवी की पुत्री ललिता कुमारी (6) और गोलू कुमार (3) शामिल हैं.
महिला नौरंगिया थाना अंतर्गत मदनपुर गांव की निवासी है. सूत्रों ने बताया कि घायल मुन्नी को इलाज के लिए तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है.