मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया थाना अंतर्गत फुलवार गांव के पास सड़क निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के दो ट्रैक्टरों और एक जेसीबी मशीन को माओवादियों ने आज सुबह आग लगा दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फुलवार गांव पहुंचे सशस्त्र माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के दो ट्रैक्टरों और एक जेसीबी मशीन को आग लगा दी. पुलिस ने इस बात से इनकार किया कि यह घटना लेवी नहीं देने के कारण हुई. इस घटना में शामिल माओवादियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने छापेमारी शुरु कर दी है.