गया: गया नगर निगम, नगर पंचायत बोधगया, टिकारी व शेरघाटी के अंतर्गत उच्च माध्यमिक (प्लस टू) के शिक्षक अभ्यर्थियों को शनिवार को प्लस टू जिला स्कूल में शिविर लगा कर नियोजन पत्र दिया गया. कई माह से नियोजन का इंतजार करने रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के चेहरे नियोजन पत्र मिलते ही खिले उठे.
शिविर में शिक्षक अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विषयवार काउंटर की व्यवस्था की गयी थी. अधिसंख्य अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से पहले ही जिला स्कूल पहुंच चुके थे. सभी 23 विषयों के लिए अलग-अलग काउंटर पर काउंसेलिंग के लिए समय-सीमा निर्धारित की गयी थी. सबसे अधिक शिक्षक अभ्यर्थी इतिहास में थे. अभ्यर्थियों की विषयवार काउंसेलिंग के दौरान उनके प्रमाणपत्रों की जांच की गयी. वैसे, अभ्यर्थी जिनका नियोजन वरीयता सूची के अनुसार तय हो गया, उनसे एसटीइटी का मूलप्रमाण पत्र जमा कर लिया गया.
इसके बाद अभ्यर्थियों से स्कूलों के लिए सहमति पत्र लिया गया. बाद में गया नगर निगम की 349 सीटों के विरुद्ध 129, नगर पंचायत शेरघाटी की 38 सीटों के विरुद्ध 16, नगर पंचायत बोधगया की 39 सीटों के विरुद्ध 14 व नगर पंचायत टिकारी की 78 सीटों के विरुद्ध 23 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया. नियोजन की प्रक्रिया में डीइओ राजीव रंजन सिंह, डीपीओ (स्थापना) एस हंसदा, वरीय उप समहर्ता शंकर शरण, प्रतिनिधि के रूप में डीपीओ रजनी अंबष्ठा, नियोजन के जुड़े अधिकारी समेत राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.
जिला पर्षद के उच्च माध्यमिक का नियोजन कल जिला पर्षद के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए सोमवार को जिला पर्षद कार्यालय में कैंप लगाया जायेगा. इसके बाद नगर निगम व नगर पंचायत के माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए नियोजन के लिए मंगलवार को प्लस टू जिला स्कूल व जिला पर्षद के माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए बुधवार को पर्षद कार्यालय में कैंप का आयोजन किया जायेगा.