Advertisement
हटिया-पटना एक्सप्रेस में एनआरआइ का जेब काटते तीन जेबकतरा गिरफ्तार
जहानाबाद (नगर). पटना-गया रेलखंड पर गया से हटिया-पटना एक्सप्रेस से पटना जा रहे एनआरआइ सतनाम सिंह का पॉकेट जेबकतरों द्वारा मार लिया गया. सतनाम सिंह अपनी पत्नी जसविंदर कौर के साथ गया से पटना गुरुद्वारा साहिब जा रहे थे. चोरी गये पर्स में 3 हजार नगद, यूके का 15 पाउंड, तीन क्रे डिट कार्ड, दो […]
जहानाबाद (नगर).
पटना-गया रेलखंड पर गया से हटिया-पटना एक्सप्रेस से पटना जा रहे एनआरआइ सतनाम सिंह का पॉकेट जेबकतरों द्वारा मार लिया गया. सतनाम सिंह अपनी पत्नी जसविंदर कौर के साथ गया से पटना गुरुद्वारा साहिब जा रहे थे. चोरी गये पर्स में 3 हजार नगद, यूके का 15 पाउंड, तीन क्रे डिट कार्ड, दो आधार कार्ड तथा ड्राइवरी लाइसेंस था. एनआरआइ दंपति द्वारा इसकी शिकायत किये जाने के उपरांत गया व जहानाबाद जीआरपी सक्रिय हो गयी और तीन पॉकेटमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पॉकेटमारों में डेल्हा गया निवासी सुनील कुमार उर्फ विक्की, बंगला स्थान गया निवासी रिंकी देवी तथा बागेश्वरी गुमटी गया निवासी शांति देवी शामिल हैं. गिरफ्तार पॉकेटमारों से आठ मोबाइल, 12 हजार रुपया नगद, यूके का 5 पाउंड तथा भारी मात्र में सोने के जेवरात बरामद किया गया है. इस संबंध में जीआरपी गया के सब इंस्पेक्टर एके. मिश्र ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की विक्की नामक एक पॉकेटमार प्लेटफॉर्म संख्या नौ पर खड़ा है तथा यात्रियों का पॉकेट मारने के फिराक में है.
इस दौरान हटिया-पटना एक्सप्रेस गया स्टेशन से खुल गयी. ट्रेन खुलते ही उक्त पॉकेटमार दौड़ कर ट्रेन पर चढ़ गया. ट्रेन पर ही पॉकेटमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के दौरान दो महिलाओं द्वारा उसे अपना परिजन बताते हुए गिरफ्तारी का विरोध किया जाने लगा. लेकिन यात्र कर रहे महिला यात्रियों के सहयोग से उन सबों को पकड़ कर जहानाबाद जीआरपी को इसकी सूचना दी गयी. ट्रेन जैसे ही जहानाबाद स्टेशन पहुंचा जीआरपी के जवानों ने तीनों को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. इधर पॉकेटमारी का शिकार हुए. यूके में रहने वाले जालंधर पंजाब के एनआरआइ सतनाम सिंह अपनी पत्नी जसविंदर कौर के साथ जीआरपी थाना पहुंच गये. वहीं एक अन्य युवक अभिषेक कुमार मिश्र भी जीआरपी थाना पहुंच यह शिकायत किया कि उसक ा पॉकेट से सात सौ रुपये की चोरी हो गयी है. जीआरपी गिरफ्तार पॉकेटमारों से पूछताछ में जुट गयी है. जीआरपी की माने तो गिरफ्तार विक्की पीजी रेलखंड का बड़ा पॉकेटमार बताया जाता है तथा उसपर पूर्व से ही कई मामले दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement