पटना: बिहार विधानसभा में राजद विधायक दल के नेता अब्दुल सिद्दीकी ने मधुबनी से निश्चित तौर पर चुनाव लडने की बात करते हुए कांग्रेस के साथ दोस्ताना संघर्ष का सुझाव दिया है. सिद्दीकी ने कल कहा कि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में मधुबनी संसदीय सीट से वे राजद के उम्मीदवार थे.
राजद विधायक दल के नेता ने कहा कि वर्ष 2009 में उन्होंने सोचा भी नहीं था उन्हें लोकसभा चुनाव लडना पड जाएगा, पर उनकी पार्टी ने उन पर अंतिम समय में जोर देकर उन्हें मधुबनी संसदीय सीट से उक्त चुनाव लडवाया था.उन्होंने बताया कि 12 से 15 दिनों के भीतर तैयारी कर वह मधुबनी से चुनाव लडे और राजद में पूरे बिहार में वह सबसे कम वोट से हारे थे.
सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन हो जाए तो बहुत अच्छी बात है और ऐसा होने पर गठबंधन के मापदंड के हिसाब से वह सीट हमारी है और वे निश्चित तौर पर वहां से चुनाव लडेंगे. कांग्रेस पार्टी द्वारा मधुबनी संसदीय सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद को चुनाव लडाए जाने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर सिद्दीकी ने शकील का नाम लिए बिना कहा कि हम इसके लिए भी राजी हैं. कांग्रेस के कोई कद्दावर नेता जिनका वहां के मतदाताओं के बीच बडी पैठ है और मधुबनी से चुनाव लडना चाहते हैं तो ऐसे में मेरी भी दावेदारी है. बिहार की 40 सीटों में 39 सीटों पर तालमेल हो जाए और मधुबनी सीट पर दोस्ताना लड लें.