मोतिहारी-बगहा: बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की अलग-अलग टीम ने पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण जिलों में एक सहायक अवर निरीक्षक सहित दो लोकसेवकों को आज रिश्वत लेते हुए धर दबोचा. ब्यूरो के महानिदेशक पी के ठाकुर ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के नाकरदेई थाना में पदस्थ सहायक अवर निरीक्षक सत्यदेव सिंह को एक मामले की केस डायरी लिखने में मदद करने के एवज में उसी थाना क्षेत्र के निवासी रवि कुमार से छह हजार रुपये घूस के तौर पर लेते हुए आज गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व ब्यूरो की एक अन्य टीम ने पश्चिम चंपारण जिला के रामनगर बाल विकास कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय में पदस्थ सुपरवाईजर आशा कुमारी को सिगरबिगरी गांव की आंगनबाडी सेविका लालचुनी देवी के मासिक मानदेय को निर्गत करने के एवज में उनसे रिश्वत के तौर पर नौ हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया. ठाकुर ने बताया कि आशा कुमारी से पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी के विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.