कटेया (गोपालगंज).
जिले में सक्रिय मूर्ति तस्करों ने मंगलवार की रात कटेया के सबेया स्थित मंदिर से करोड़ों रुपये की आठ प्राचीन मूर्तियों की चोरी कर ली. जब बुधवार की सुबह लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने रोड जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस मंदिर के पुजारी और गांव के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. इस संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि सबेया गांव में 200 साल पुराना मंदिर है. पुजारी लक्ष्मण दास ने मंगलवार की रात भगवान का भोग लगा कर मंदिर को बंद किया था. मंदिर की जजर्र स्थिति के कारण उसका जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. इस कारण मंदिर की मूर्तियों को दूसरे कमरे में स्थापित कर पूजा की जा रही थी. चोरों ने मंदिर से राम, सीता, लक्ष्मण, लक्ष्मी, पार्वती, सरस्वती, बलराम, कृष्ण, हनुमान, गणोश सहित तीन शालीग्राम की मूर्तियों की चोरी कर ली. सुबह जब पुजारी की नींद खुली, तो उसने मूर्तियों को गायब पाया. पुजारी के शोर मचाये जाने के बाद मूर्तियों की चोरी होने की खबर आग की तरह फैल गयी. मंदिर परिसर में एकत्रित होने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. इसकी सूचना कटेया पुलिस को दी गयी. कटेया के थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की तथा लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. जांच के क्रम में पुलिस ने पुजारी एवं गांव के दो अन्य लोगों से गहन पूछताछ की. पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. चोरी गयी मूर्तियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मूर्तियों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.