23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में यूको बैंक के कैश वैन के गार्ड को मारी गोली बैंक के 50 लाख रुपये लूटे

बेगूसराय: जिले के छौड़ाही बाजार स्थित यूको बैंक के कैश वैन से सशस्त्र अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े 50 लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने वैन में तैनान होमगार्ड के जवान को गोली मार कर घायल दिया और उसकी राइफल भी लूट ली. घटना बैंक की शाखा के ठीक सामने हुई. कैश बेगूसराय […]

बेगूसराय: जिले के छौड़ाही बाजार स्थित यूको बैंक के कैश वैन से सशस्त्र अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े 50 लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने वैन में तैनान होमगार्ड के जवान को गोली मार कर घायल दिया और उसकी राइफल भी लूट ली. घटना बैंक की शाखा के ठीक सामने हुई. कैश बेगूसराय स्थित बैंक के प्रधान कार्यालय से लाया जा रहा था.

यूको बैंक, छौड़ाही के प्रधान खजांची सुरेंद्र प्रसाद ने एसपी को बताया कि वह करीब 12 बजे बेगूसराय स्थित प्रधान कार्यालय से राशि लेकर गार्ड रंजीत कुमार और चालक सुरेंद्र प्रसाद के साथ छौड़ाही शाखा के लिए रवाना हुए. कैश वैन करीब एक बजे के आसपास छौड़ाही शाखा कार्यालय के सामने चाय दुकान पर आकर लगा. कैश वैन के पिछले गेट पर गार्ड रंजीत कुमार खड़ा था.

रुपये बक्से को बैंक के चौकीदार विंदेश्वरी पासवान और प्रधान खजांची सुरेंद्र प्रसाद गाड़ी से ज्योंहि बाहर निकला, पहले से घात लगाये नकाबपोश अपराधियों ने गार्ड रंजीत कुमार की पीठ में गोली मार दी. गोली चलते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी, तभी अपराधियों ने गार्ड की गरदन में भी गोली मार दी. इसी क्रम में दो अपराधी कैश का बक्शा व गार्ड की राइफल लेकर मोटरसाइकिल से पश्चिम की ओर फरार हो गये. साथ में एक अन्य मोटरसाइकिल से तीन अन्य अपराधी भी हवाई फायरिंग करते हुए भाग गये.

घटना के बाद लोग घायल गार्ड को कैश वैन से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छौड़ाही ले गये, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे बेगूसराय भेज दिया गया. पुलिस ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

पुलिस को नहीं दी पूर्व सूचना
एसपी ने बैंक के शाखा प्रबंधक पर नाराजगी जतायी कि इतनी बड़ी राशि निकलने के क्रम में पुलिस को जानकारी क्यों नहीं जाती है. इस पर, शाखा प्रबंधक ने बताया कि इसका कोई निर्धारित शिडय़ूल नहीं है. आवश्यकता के मुताबिक राशि मंगायी जाती है. प्रधान कार्यालय स्वंय की गाड़ी और अपने गार्ड के साथ राशि उपलब्ध कराता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें