बेगूसराय : ओपी थाने के छौड़ाही बाजार स्थित यूको बैंक के कैश वैन से अपराधियों ने 50 लाख रुपये दिनदहाड़े लूट लिये. राशि की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवान को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. इसके बाद उसकी राइफल भी लूट ली.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैश वैन यूको बैंक के सामने खड़ी थी. गाड़ी का गेट खोल कर प्रधान खजांची सुरेंद्र प्रसाद व बैंक में प्रतिनियुक्त चौकीदार विंदेश्वरी पासवान रुपये से भरे बक्से को ज्योंही निकाले, पीछे से गार्ड रंजीत कुमार के पीठ में अपराधियों ने गोली मार दी.
इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए अपराधियों ने दूसरी गोली गार्ड की गरदन में मार कर कैश से भरे बक्से को लेकर अपराधी मोटरसाइकिल से लेकर पश्चिम की ओर फरार हो गये. दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की. घटना के बाद बैंक के आसपास अफरा -तफरी मच गयी.