17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक-मारुति में टक्कर, तीन की मौत

संवाददाता, आरा/जगदीशपुर आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर घने कुहरे के कारण सोमवार को ट्रक और मारुति कार के बीच हुई टक्कर में मारुति कार पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. इस दुर्घटना के कारण मुख्य पथ तीन घंटों तक जाम रहा. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]

संवाददाता, आरा/जगदीशपुर
आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर घने कुहरे के कारण सोमवार को ट्रक और मारुति कार के बीच हुई टक्कर में मारुति कार पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. इस दुर्घटना के कारण मुख्य पथ तीन घंटों तक जाम रहा. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारुति के परखचे उड़ गये. पुलिस व स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार, पटना के बाकरगंज मुहल्ला निवासी अजरुन प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्रअंकित कुमार, रवींद्र साह के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक गुप्ता उर्फ गोलू तथा सचिदानंद के पुत्र सुमित कुमार अपने मित्रों के साथ बनारस से पटना आ रहे थे. इसी दौरान आरा-मोहनिया मुख्य पथ पर बभनिआंव के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने मारुति कार में टक्कर मार दी. इससे तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, इस घटना में पटना के मखनिया कुआं निवासी सुमित जायसवाल तथा निखिल गुप्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस घटना के बाद मुख्य पथ पर घंटों अफरा-तफरी मची रही. टक्कर के बाद मुख्य पथ पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया, जबकि चालक फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें