पटना : रविवार को वेटेनरी कॉलेज परिसर में आयोजित ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनोकोलोजिकल सोसाइटी के उद्घाटन मौके पर भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ही मंच पर नजर आये. दोनों विरोधी नेता एक दूसरे से गर्म जोशी के साथ मिले और मंच साझा किया.
इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने लोगों को खुब हंसाया. उन्होंने कहा, मफलर जरा ठीक कर लेता हूं. क्योंकि मैं आपका हूं, आप नहीं. दुनिया बदल रही है. कुछ और न समझ लें. स्त्री रोग विशेषज्ञों के सम्मेलन के वैज्ञानिक सत्र का उद्घाटन करते हुए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ इस तरह से डॉक्टरों को हंसने पर मजबूर कर दिया. श्री सिन्हा ने कहा कि हम क्या कहें हम तो पारामेडिकल स्टाफ बनने लायक भी नहीं थे, लेकिन हम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जरूर बन गये.
उसके बाद से लेकर आज तक हम भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. क्योंकि अब मुझे अच्छा लगता है. मुझे मालूम नहीं था कि समाज में इतनी बीमारियां हैं और एक बहुत बड़ा वर्ग विभिन्न बीमारियों से पीडि़त हैं. इसी कारण से कैंसर के क्षेत्र में महावीर कैंसर के साथ मिल कर कुछ काम कर लेता हूं. इससे मुझे आत्मसंतुष्टि मिलती है.