13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को बांटने में जुटी है भाजपा:नीतीश

लखीसराय : विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने तक बिहार के हक के लिए यह लड़ाई जारी रहेगी. इस लड़ाई को जीतने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय में संकल्प रैली के मंच से कही. करीब 45 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने भाजपा के पीएम पद के […]

लखीसराय : विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने तक बिहार के हक के लिए यह लड़ाई जारी रहेगी. इस लड़ाई को जीतने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय में संकल्प रैली के मंच से कही.

करीब 45 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए बेचैन हैं. हमने अपनी नीतियों में कोई बदलाव नहीं किया. भाजपा गंठबंधन धर्म भूल गयी. देश और समाज को बांटने की कोशिश में जुट गयी है. मुख्यमंत्री ने महंगाई व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने पर बल दिया. इसके लिए केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि देश में नीति बनाने वालों ने कभी जमीन बेच दी, कभी आसमान, तो कभी खदान. आर्थिक, सामाजिक स्थिति पर पड़ोसी मुल्कों के साथ चर्चा होनी चाहिए.

लखीसराय के गांधी मैदान में रविवार को प्रमंडल स्तरीय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुखमंत्री ने कहा कि हम सभी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने, अमन-चैन व सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखने का संकल्प लें. हम भीख नहीं अपना हक मांग रहे हैं. उन्होंने रैली को चुनावी रंग देते हुए कहा कि जदयू लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा. इसके लिए हमारे कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रयास करें. सभी मिल कर लोकसभा चुनाव में जदयू के प्रत्याशियों को विजयी बनायें.

बच्चों को स्कूल भेजने का लें संकल्प : सीएम ने कहा कि बेटा हो या बेटी, बच्चों को स्कूल भेजने का संकल्प लें. यह समय लाठी में तेल पिलाने

लिखा कर बेहतर इनसान बनाने का है. विशेष राज्य का दर्जा मिलने के बाद बिहार का गौरवशाली इतिहास वापस होगा. यहां कल-कारखाने लगेंगे, लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए विधानसभा व विधान परिषद में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन केंद्र सरकार की कोताही के कारण इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

उन्होंने बिहार की जनता को विशेष राज्य के दज्रे की लड़ाई में साथ देने पर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कुल 1 करोड़ 18 लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चला कर विशेष राज्य के दज्रे की मांग में बिहार सरकार का साथ दिया. यह लड़ाई जारी रखना जरूरी है.

सूबे में अपराध मुक्त वातावरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की हालत में भी सुधार होगा. ऐसा नहीं होने पर 2015 में वोट मांगने नहीं आयेंगे. सूबे में अपराध मुक्त वातावरण बना है. कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. बिहार को दूसरी बार इसके लिए पुरस्कार दिया जा रहा है. आज बिहार के विकास की चर्चा विदेश में भी हो रही है. 250 लोगों की आबादी वाले गांव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है. साइकिल योजना से बालिकाओं का शिक्षा के प्रति झुकाव हुआ है. कक्षा 1 से 10 तक के सभी जाति के बालिकाओं को छात्रवृत्ति दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें