पानापुर (सारण).
पानापुर थाना क्षेत्र पिठौरा एवं चौसा गांव के बीच चंवर में शुक्रवार की देर रात 30 वर्षीय एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शनिवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए चंवर गये, तो उनकी नजर शव पर पड़ी. देखते-देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी. वहां हजारों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. थानाध्यक्ष जयप्रकाश घटनास्थल पर पहुंच गये. मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी. छपरा सदर के डीएसपी मनीष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृत युवक के पास से बरामद डायरी एवं उसमें दर्ज मोबाइल नंबरों के आधार पर पुलिस मृत युवक की नक्सली संगठन से जुड़े होने की आशंका जाहिर कर रही है. डायरी में पोस्टर,परचे एवं मैगजीन वितरण का जिक्र है. साथ ही उसमें दर्ज मोबाइल नंबरों में से कुछ स्थानीय, कुछ झारखंड, तो कुछ पश्चिम बंगाल, मुजफ्फरपुर एवं नेपाल के पोखरा का भी नंबर दर्ज है. ऐसे में पुलिस इसे आपसी गैंगवार में हत्या की शंका जाहिर कर रही है.