Advertisement
रिक्शे की चेन में फंस कर बच्ची की गरदन कटी
मटिहानी (बेगूसराय). मटिहानी थाना क्षेत्र की रामदीरी पंचायत-दो के महाजी निवासी राघो पासवान की सात वर्षीया पुत्री मुस्कान कुमारी रिक्शा की चेन में फंस गयी, जिससे उसकी गरदन कट कर शरीर से अलग हो गयी. मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत की खबर सुन कर उसके चचेरे बाबा सीताराम पासवान सदमे को बरदाश्त नहीं कर पाये. […]
मटिहानी (बेगूसराय).
मटिहानी थाना क्षेत्र की रामदीरी पंचायत-दो के महाजी निवासी राघो पासवान की सात वर्षीया पुत्री मुस्कान कुमारी रिक्शा की चेन में फंस गयी, जिससे उसकी गरदन कट कर शरीर से अलग हो गयी. मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत की खबर सुन कर उसके चचेरे बाबा सीताराम पासवान सदमे को बरदाश्त नहीं कर पाये. उनकी भी हृदयगति रुकने के कारण मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मुस्कान का भाई बुलबुल कुमार शनिवार की सुबह गांव से रिक्शे से घर आ रहा था. उसी क्रम में बच्ची रिक्शे के पीछे लटक गयी थी. बच्ची का कपड़ा चेन में फंस गया, जिससे उसकी गरदन कट कर धड़ से अलग हो गयी. घटना की पुष्टि पंचायत की मुखिया रागिनी देवी ने की. मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक परिजनों को 15 सौ रुपये दिये. इस अवसर पर भाजपा नेता अभय कुमार, उपसरपंच सुनील कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष झुन्ना प्रसाद सिंह, देवनारायण सिंह, प्रह्वाद सिंह, मंगल पासवान, अजरुन तांती, हरेराम तांती, शंकर पासवान, संजीव कुमार, संतोष पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement