पटना: भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि किशनगंज में अलीगढ़ मुसलिम विवि की शाखा खोलने का भाजपा ने कब विरोध किया था. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में इसका प्रस्ताव आया, तो भाजपा ने इसे अपनी पूरी सहमति दी.
उसकी जगह को लेकर पहले जिच अवश्य था. शुरू-शुरू में इसे कटिहार में खोलने का प्रस्ताव था, फिर किशनगंज में खोलने की मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को सहमति दे दी गयी.
उन्होंने सरकार से किशनगंज शाखा में सभी वर्गो के छात्रों के नामांकन के लिए स्थान आरक्षित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र व कांग्रेस की उपेक्षा के बावजूद सीएम शिलान्यास कार्यक्रम में चले गये. उनमें तनिक भी स्वाभिमान होता, तो न्योता मांग कर सोनिया गांधी के साथ फोटो खिंचवाने की औपचारिकता के लिए कार्यक्रम में शिरकत नहीं करते.