कार्रवाई. पटना, खगड़िया व मुजफ्फरपुर में चार ठिकानों पर ईओयू का छापा
पटना :आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बुधवार को खगड़िया जिले के परबत्ता के बीडीओ राम प्रवेश प्रसाद के पटना, मुजफ्फरपुर और परबत्ता स्थित कुल चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद की गयी. बीडीओ के खिलाफ ईओयू के थाने में आय से अधिक संपत्ति का एक मामला दर्ज किया गया है.
एडीजी (मुख्यालय) रवींद्र कुमार ने बताया कि बीडीओ राम प्रवेश प्रसाद के पटना के आशियना नगर में फ्रेंडस कॉलोनी स्थित गायत्री अपार्टमेंट के फ्लैट-303 के अलावा परबत्ता में उनके कार्यालय और सरकारी आवास, पुत्र गौतम कुमार के नाम पटना के बेऊर इलाके में रॉक एकवा नामक मिनरल वाटर प्लांट के कार्यालय के साथ-साथ मुजफ्फरपुर स्थित उसके पैतृक आवास की भी तलाशी ली गयी. इस दौरान उनके ठिकानों से कुल 91 लाख, 97 हजार, 545 रुपये की चल और अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है. इसमें 36 लाख, 95 हजार, 624 रुपये की अचल और 55 लाख, एक हजार, 921 रुपये की चल संपत्ति शामिल है.
घर से एक लाख, 80 हजार नकद बरामद किया गया है. रवींद्र कुमार ने बताया कि तलाशी में आशियाना नगर स्थित गायत्री अपार्टमेंट के फ्लैट की कीमत 16 लाख, 95 हजार, 624 रुपये आंकी गयी है, जबकि पुत्र गौतम कुमार के नाम बेऊर मोड़ और सत्तर फीट रोड, बाइपास के आरओ मशीन और बोतलबंद ड्रिंकिंग वाटर की कंपनी जीएंड एम मिनिरल वाटर पैकिंग प्राइवेट लिमिटेड का एक प्लांट का पता चला है.
इस प्लांट पर कुल 20 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. राम प्रवेश प्रसाद के विभिन्न बैंक खातों में 27 लाख, 99 हजार, 921 रुपये जमा हैं, जबकि एलआइसी व अन्य वित्तीय संस्थानों में आठ लाख रुपये का निवेश है. घर और दफ्तर से एक लाख, 80 हजार नकद, चार लाख, 82 हजार रुपये मूल्य के गहने, तीन लाख, 90 हजार रुपये मूल्य के घरेलू सामान, आठ लाख की स्कॉर्पियो कार व एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.