बक्सर.
मंगलवार को गंगा में हुए नाव हादसे में डूबे हुए नौ महिलाओं में से पांच के शव बुधवार को निकाले गये. तलाशी अभियान में मंगलवार को देर रात तक सफलता नहीं मिलने के बाद बुधवार तड़के पहुंची 45 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ने शवों की फिर तलाश शुरू की. पूरे दिन तलाशी के बाद एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पांच शवों को बरामद किया. बरामद शवों की पहचान बाबूलाल राम की पत्नी चंदा देवी, मुन्ना राम की पुत्री पुष्पा कुमारी, वकील राम की पत्नी सुकवरिया देवी, दशरथ राम की पुत्री कालिंदी कुमारी और धनेश्वर राम की पुत्री संगीता कुमारी के रूप में की गयी. शव देखते हुए परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. एनडीआरएफ की टीम के सदस्यों ने बताया कि गहराई लगभग 45 फुट तक है. पानी गंदा होने की वजह से गोताखोरों को शवों की तलाश करने में दिक्कतें आ रही हैं. घना कुहरा और ठंड की वजह से पानी में ज्यादा नीचे उतरने में मुश्किल हो रही है. मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गयी है.