Advertisement
वामपंथ की तरफ झुक रही दुनिया : एबी बर्धन
बक्सर. देश में नव उदार नीति गरीबों के लिए नहीं बल्कि पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए बनायी गयी है. इस नीति का खामियाजा आज मेहनत कश वर्ग भुगत रहा है. उक्त बातें भाकपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन ने कही. वे गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में आयोजित भाकपा के सदस्यों एवं […]
बक्सर.
देश में नव उदार नीति गरीबों के लिए नहीं बल्कि पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए बनायी गयी है. इस नीति का खामियाजा आज मेहनत कश वर्ग भुगत रहा है. उक्त बातें भाकपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन ने कही. वे गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में आयोजित भाकपा के सदस्यों एवं समर्थकों की सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पार्टी के समर्थकों को पूंजीवादी व्यवस्था से लड़ने के लिए तैयार होने की अपील की तो वहीं पार्टी के विचारधारा एवं उद्देश्य को पुन: बतलाया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच तनाव उत्पन्न कराने की रणनीति सांप्रदायिक शक्तियों ने शुरू कर दिया है. भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि नमो स्वयं ही प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं. लेकिन यहां प्रधानमंत्री कोई अपनी इच्छा से नहीं बनता, बल्कि जनता उसे चुनती है. यदि इच्छा से प्रधानमंत्री बनना होता, तो यहां सभी प्रधानमंत्री बन सकते हैं. उन्होंने नमो के संदर्भ में कहा कि बिल्ली सौ चूहा खाकर हज को चली. आज कांग्रेस की नीतियों के कारण देश में महंगाई चरम पर है. पूर्व राष्ट्रीय महासचिव ने अपने कार्यकर्ताओं के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि पूरी दुनिया में बदलाव हो रहा है. दुनिया वामपंथ की ओर झुक रही है. ऐसे में हमें संघर्ष के लिए तैयार रहना है. हम यहां बदलाव संघर्ष की बदौलत लायेंगे. वहीं राज्य सचिव राजेंद्र सिंह ने कहा कि देश में नाइंसाफी और गैर बराबरी को खत्म करने के लिए आंदोलन की जरूरत है. सभा की अध्यक्षता जिला सचिव ज्योतिश्वर प्रसाद सिंह ने की. सभा में भोजपुर जिला सचिव प्रमोद कुमार, रघुनाथ सिंह, पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा, पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह, सत्य नारायण प्रसाद, मकरध्वज सिंह विद्रोही, केदार सिंह, कुसुम सिंह, सलाहुद्दीन अंसारी, दीपक कुमार राय, साहित्यकार कुमार नयन समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement