30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक गर्वनर ने बिहार सरकार की सराहना की

जहानाबाद (बिहार): भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने यहां मुख्य तौर पर कमजोर वर्ग के लिए बने आदर्श बालिका विद्यालय का दौरा किया और बिहार सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की. विश्व बैंक के अधिकारियों के साथ राजन ने राजधानी पटना से करीब 60 किलोमीटर दूर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का दौरा किया […]

जहानाबाद (बिहार): भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने यहां मुख्य तौर पर कमजोर वर्ग के लिए बने आदर्श बालिका विद्यालय का दौरा किया और बिहार सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की.

विश्व बैंक के अधिकारियों के साथ राजन ने राजधानी पटना से करीब 60 किलोमीटर दूर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का दौरा किया ताकि उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रयोग का मौके पर जायजा लिया जा सके.रिजर्व बैंक गवर्नर ने योजना की सराहना की और इसे बिहार सरकार की तरफ से बहुत अच्छा प्रयास बताया.

उन्होंने कहा ‘‘मुझे विद्यालय आकर छात्रओं से बात कर बहुत अच्छा लगा.’’कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) योजना जुलाई 2004 में शुरु की गई थी जिसके तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रुप से अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रओं के लिए प्राथमिक स्तर से उपर का आवासीय विद्यालय स्थापित किया गया.

यह योजना देश के शैक्षणिक रुप से पिछड़े इलाकों में लागू की जा रही है जहां ग्रामीण महिला साक्षरता राष्ट्रीय औसत से कम है और साक्षरता में स्त्री-पुरष अनुपात राष्ट्रीय औसत से उपर है.रिजर्व बैंक गवर्नर के साथ इस दौरे पर विश्व बैंक के भारत प्रमुख ओनो रुल थे. राजन विद्यालय में एक घंटे रहे. उन्होंने विद्यालय का जायजा लिया और छात्राओं व शिक्षकों से बात की. छात्राओं ने उनका स्वागत गीतों के जरिए किया और उनके सामने युद्ध-कला कराटे और चित्रकारी की प्रतिभा का प्रदर्शन किया.बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक राहुल सिंह ने कहा कस्तूरबा गांधी विद्यालय आठवीं कक्षा तक है और यहां अंधी व विकलांग छात्राओं की शिक्षा की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि बिहार में 535 कस्तूरबा स्कूल है जिनमें से फिलहाल 231 के पास हॉस्टल सुविधा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें