23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने की वाहन मालिक की हत्या

छपरा (कोर्ट) डोरीगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में शनिवार की रात वाहन चुराने आये चोरों ने विरोध करने पर वाहन मालिक 65 वर्षीय चंद्रदीप महतो की गला दबा कर हत्या कर दी. रविवार की सुबह चंद्रदीप के पुत्र संजय ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर […]

छपरा (कोर्ट)

डोरीगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में शनिवार की रात वाहन चुराने आये चोरों ने विरोध करने पर वाहन मालिक 65 वर्षीय चंद्रदीप महतो की गला दबा कर हत्या कर दी. रविवार की सुबह चंद्रदीप के पुत्र संजय ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में संजय ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुफस्सिल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह तथा एएसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि हत्या निश्चित रूप से चोरों द्वारा की गयी है. ऐसा लगता है कि चोर जब उनका बोलेरो की ले जा रहे थे,तो चंद्रदीप उनसे उलझ गये और उन्होंने किसी चोर को पहचान लिया. इस कारण उनकी हत्या कर दी गयी. हालांकि, चोर वाहन को नहीं ले जा सके. क्योंकि, वाहन खराब था. चोर वाहन को उनके दालान से ठेल कर ग्रामीण सड़क तक ही ले जा सके तथा पकड़े जाने के भय से सड़क पर ही छोड़ भाग गये. एएसपी ने बताया कि चोरों की मफलर और टोपी वहीं पर छूटी हुई है. इसलिए पटना से श्वान दस्ता बुलाया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें