गुलदाउदी, गुलाब और गेंदे के फूल है खास
लाल गुलाब, पीला गेंदे के साथ ही रंग-बिरंगे अन्य फूलों का नजारा किसे पसंद नहीं है. छत पर लगे पौधे हों या गार्डन में लगे फूल, इन्हें देख दिल खुश हो ही जाता है. इस मौसम में भले ही इंसान ठंड से थोड़े आलसी हो जाते हैं, लेकिन फूल और बगिया इस मौसम में ज्यादा खिल जाती है क्योंकि अभी का मौसम फूलों का भी मौसम होता है. इस मौसम में हर-तरफ रंग-बिरंगे खूबसूरत ठंड के फूल नजर आते हैं.
वसंत पंचमी के लिए लगे पौधे
जाड़े के इस मौसम में फूल के पौधे लगाने की सबसे खास वजह ये भी है कि बसंत पंचमी आने वाली है. इस मौसम में लोग अपने घरों की छत पर या अपने कैंपस में नये पौधा लगाने में ज्यादा व्यस्त हैं, ताकि वसंत पंचमी तक घरों में नये-नये फूल खिल जाये. इस बारे में बोरिंग रोड की रीता देवी कहती हैं कि बसंत पंचमी से पहले नये पौधे जरूर लगाती हूं, ताकि जो पहला फूल खिले उसे अपने बच्चे के हाथों से सरस्वती मां पर चढ़ा सकूं. वसंत पंचमी के आने तक लाल-पीले फूलों से बगिया खिल उठती है.
पीले फूलों की है डिमांड
जाड़े के मौसम में पीले फूलों की डिमांड ज्यादा रहती है. इसलिए अभी जहां भी फूल और पौधों की नर्सरी लगी हुई है वहां लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. गांधी मैदान स्थित नर्सरी से पौधा खरीद रही स्वेता ने बताया कि उन्हें अभी के टाइम में गेंदे के फूल ज्यादा अच्छे लगते हैं. इसलिए कॉलेज खत्म होने के बाद फूल के पौधे खरीदने लगे हैं. इसके अलावा अभी बसंत पंचमी में पीले फूल की मांग ज्यादा होती है. लोग इस खास मौके पर पीले रंग के फूल ज्यादा पसंद करते हैं. इसके अलावा अभी गुलाब, डहेलिया के लाल,पीला, सफेद, नौरंजी, कल्थी के फूलों की बिक्री भी खूब हो रही है.
ठंड में खिलते हैं ज्यादा फूल
जानकारों के अनुसार जाड़े के दिनों में फूल ज्यादा खिलते हैं. फूल विक्रेता राजकुमार ने बताया कि इस मौसम में फूल के पौधे उगाने में ज्यादा दिक्कत भी नहीं होती. पौधा लगाने के लिए मिट्टी और सड़ा हुआ गोबर मिलाकर लगाया जाता है. साथ ही दो दिनों पर पानी देना चाहिए, अगर पौधे में ज्यादा नमी रहे, तो पानी की मात्र कम देनी चाहिए.