Advertisement
रविश से पूछताछ के बाद सीआइडी ने कोर्ट को किया सुपुर्द
सुहैल हिंगोरा अपहरण कांड में दो दिनों के लिए लिया था रिमांड पर संवाददाता, छपरा (कोर्ट) गुजरात के सूरत के वस्त्र व्यवसायी सुहैल हिंगोरा के अपहरण व फिरौती मामले में गिरफ्तार रविश कुमार, जिसे सीआइडी ने पूछताछ के लिये दो रोज पूर्व लिया था, को न्यायालय में सुपुर्द कर दिया. सीआइडी ने रविश को मुख्य […]
सुहैल हिंगोरा अपहरण कांड में दो दिनों के लिए लिया था रिमांड पर
संवाददाता, छपरा (कोर्ट)
गुजरात के सूरत के वस्त्र व्यवसायी सुहैल हिंगोरा के अपहरण व फिरौती मामले में गिरफ्तार रविश कुमार, जिसे सीआइडी ने पूछताछ के लिये दो रोज पूर्व लिया था, को न्यायालय में सुपुर्द कर दिया. सीआइडी ने रविश को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार झा के समक्ष प्रस्तुत कर मंडल कारा भेज दिया. शुक्रवार को इस कांड के अनुसंधानकर्ता राकेश कुमार द्वारा रविश से पूछताछ को लेकर रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया गया था. उस आवेदन पर जिला अभियोजन पदाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बहस करते हुए सीजेएम से रविश को पांच दिनों तक रिमांड पर दिये जाने का आग्रह किया था. सीजेएम झा ने डीपीओ श्री सिंह को पांच दिनों के रिमांड की जगह दो दिनों का रिमांड स्वीकार कर लिया था. बताते चलें कि रविश लखीसराय के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का निवासी तथा हाजीपुर में रेलवे के ऑडिटर के पद पर कार्यरत था. रविश सोहैल अपहरण कांड 111/13 का अप्राथमिकी अभियुक्त है. सीआइडी को ऐसी उम्मीद थी कि रविश से गहन पूछताछ में इस मामले की गुत्थी काफी सुलझ सकती है. पूछताछ में रविश ने क्या-क्या राज उगले, यह तो सीआइडी द्वारा केस डायरी सौंपे जाने के उपरांत ही पता चलेगा. परंतु, सूत्रों की मानें, तो रविश ने अपहरण के बाद फिरौती के लिए प्रयोग हुए मोबाइल व सिम के प्रयोग के बारे में कुछ खुलासा किया है. सूत्रों की मानें, तो रविश ने बताया है कि फिरौती वसूलने के लिए उड़ीसा से फर्जी आइडी पर आधा दर्जन से ज्यादा सिम तथा मोबाइल का उपयोग किया गया था. अपहरणकर्ता अपहृत सोहैल के पिता से बात करने में एक मोबाइल एवं सिम का प्रयोग एक ही बार करते थे और उसे नष्ट कर देते थे. वैसे पूरा खुलासा, तो केस डायरी समर्पित किये जाने के उपरांत ही हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement