पटना: योग गुरु बाबा रामदेव ने आज दावा किया कि देश में एक स्थायी और मजबूत सरकार देने का दम यदि किसी में है वह नरेंद्र मोदी में है क्योंकि वह महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के समाधान करने में सक्षम हैं. बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आए बाबा रामदेव ने आज […]
पटना: योग गुरु बाबा रामदेव ने आज दावा किया कि देश में एक स्थायी और मजबूत सरकार देने का दम यदि किसी में है वह नरेंद्र मोदी में है क्योंकि वह महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के समाधान करने में सक्षम हैं.
बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आए बाबा रामदेव ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि देश में एक स्थायी और मजबूत सरकार देने का दम यदि किसी में है वह नरेंद्र मोदी में है क्योंकि वह महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के समाधान करने में सक्षम हैं.आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को कोई मुद्दा नहीं बताते हुए रामदेव ने दावा किया कि देश की जनता अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को ही वोट करेंगे क्योंकि उनकी नीतियां, मुद्दे, नीयत और नेतृत्व स्पष्ट हैं.
मोदी के धर्मनिरपेक्ष छवि पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए भाजपा से नाता तोड़ लेने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रामदेव ने आह्वान किया कि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से देश को मुक्ति दिलाने के लिए वे साथ मिलकर चलें.उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, ममता बनर्जी और नवीन पटनायक को सबको मिलकर इसके आगे आना चाहिए.