पटना : पूर्व सांसद और लालू-राबड़ी के रिश्तेदार साधु यादव ने कांग्रेस के साथ राजद की संभावित दोस्ती को लेकर लालू प्रसाद की आलोचना की है. श्री यादव ने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है और लालू जी उस व्यक्ति के साथ खड़े हैं जिसे देश की जनता ने नकार दिया है.
साधु यादव ने लालू यादव को सीख लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अब देश की जनता कांग्रेस और उसके नेता राहुल व सोनिया गांधी को नकार चुकी है. ऐसे में लालू जी को इससे कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.