सीवान
सराय ओपी क्षेत्र के दो निजी गोदामों में शुक्रवार को एसपी विवेक कुमार की सूचना पर टाउन पुलिस ने ओपी पुलिस के साथ छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए जमा करके रखे गये राज्य खाद्य निगम के 2100 बोरा अनाज जब्त कर लिया. पुलिस ने महादेवा ओपी क्षेत्र के रामदेवनगर निवासी सुदीश कुमार मिश्र और नगर थाना क्षेत्र के पुराना किला निवासी अजीत कुमार को हिरासत में लिया है़ एसपी विवेक कुमार ने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है. पूछताछ में सुदीश कुमार ने इस मामले में खुद के शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. उसने बताया है कि सरकारी अनाज के कालाबाजारी के लिए शारदा बाबू का गोदाम किराये पर लिया गया था. एडीएसओ प्रदीप साहनी ने बताया कि जब्त अनाज में7 00 बोरा चावल और 400 बोरा गेहूं शामिल हैं. इसके बाद इस गोदाम से 200 गज की दूरी पर एक अन्य निजी गोदाम में छापेमारी कर 1000 बोरा चावल व गेहूं बरामद किये गये. यह अनाज अंत्योदय, पोषाहार, मिडडे मील सहित विविध सरकारी अनाज की होने की आशंका है. इस मामले की जांच चल रही है कि सरकारी अनाज कहां से लाया गया और इसमें किन लोगों की भूमिका है. छापेमारी में टाउन इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, ओपी प्रभारी शभुनाथ सिंह व अन्य पुलिस बल शामिल थे.